UP में Weekend Lockdown हुआ खत्म, जारी हुई नई Guidelines
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोनावायरस के कम होते मामले के बीच सप्ताहांत का लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक 14 अगस्त के बाद शनिवार को सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की भी अनुमति दी गई है। हालांकि रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अवनीश के अवस्थी ने कहा कि लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइटर का उपयोग करना होगा।
रविवार को तालाबंदी / कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्य में कोरोना के मामले कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र जिलों में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है।
जुलाई में राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे।