शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid package
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (11:56 IST)

केरल ने की अपने बजट में 20,000 करोड़ के दूसरे कोविड पैकेज की घोषणा

केरल ने की 20,000 करोड़ के दूसरे कोविड पैकेज की घोषणा | covid package
तिरुवनंतपुरम। केरल के वित्तमंत्री केएन बालागोपाल ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की दूसरी सरकार के पहले बजट को शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया और कोविड-19 की दूसरी लहर से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की।

 
वित्तीय पैकेज के अलावा उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क टीकाकरण के लिए आवश्यक उपकरण और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे जिसका पूरा इस्तेमाल वैश्विक महामारी से निपटने के लिए किया गया।
 
वित्तमंत्री ने कहा कि अब कोविड-19 के लिए दूसरे 20,000 करोड़ पैकेज की घोषणा की गई है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नया बजट सभी के लिए स्वास्थ्य और भोजन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के असर को कम करने और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि राज्य में संक्रमण की तीसरी लहर ना आए। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक महामारी की तीसरी लहर पर चर्चा करेंगे।

 
मौजूदा स्वास्थ्य आपात स्थिति राज्य की विकास संभावनाओं के लिए एक चुनौती है। बजट में तटीय क्षेत्रों के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज की भी घोषणा की गई। तटीय क्षेत्रों में हाल ही में समुद्री घुसपैठ और लगातार बारिश के कारण काफी तबाही हुई है। बालगोपाल ने 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए पूर्व वित्तमंत्री टीएम थॉमस इसाक द्वारा 15 जनवरी को प्रस्तुत पूर्ण बजट में कुछ आवश्यक परिवर्तनों के साथ एक संशोधित बजट पेश किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में CRPF के काफिले पर हमला