बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kalraj mishra corona positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (15:41 IST)

राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित

राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित - kalraj mishra corona positive
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन ने शुक्रवार को मिश्र के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। हाल में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी संक्रमित पाई गई थीं।
 
राजभवन ने ट्वीट किया कि राज्यपाल कलराज मिश्र जी कोविड जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। गत कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोग कृपया अपनी जांच कराएं। सभी लोग सतर्क रहें एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करें।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजस्थान में कोरोनावायरस के 293 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 1,474 एक्टिव मरीज थे। 
ये भी पढ़ें
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने भेजी हैं यूरेनस ग्रह की विस्मयकारी तस्वीरें