सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. JNU student video viral on Social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (13:19 IST)

JNU छात्र की धमकी, खांसकर फैला दूंगा Corona, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

JNU छात्र की धमकी, खांसकर फैला दूंगा Corona, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - JNU student video viral on Social media
देश में कोरोना वायरस के कहर के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन है। 14 अप्रैल तक सभी देशवासी घरों में कैद है। सभी राज्यों की सीमाएं भी सील कर दी गई है। इस बीच जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के एक छात्र को जब विश्वविद्यालय परिसर से बाहर जाने से रोका तो उसने कहा, मैं किसी भी कीमत पर यहां से नहीं जाऊंगा, आप मुझे पकड़कर पीछे हटाना चाहते हैं, मैं आप पर खांसूंगा, मैं कोरोना फैला दूंगा।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह कैंपस के गेट के पास बैठा नजर आ रहा है और कह रहा है कि वह यहां से नहीं जाएगा। वहीं, सुरक्षा गार्डों ने कहा कि उसके पास हॉस्टल वार्डन का जो लेटर था, उस पर मुहर नहीं थी।

वायरल वीडियो में उसने कहा कि मेरे पास परिसर से बाहर जाने को लेकर लिखित में अनुमति है। मैं यहां से किसी कीमत पर नहीं हटूंगा, तुम मुझे हटाना चाहते हो आओ मुझे छूकर दिखाओ। मैं तुम पर खांसूंगा, मैं कोरोना फैलाऊंगा।

छात्र ने दावा किया कि उसे गार्डों ने पीटा,  जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें
Corona का कहर, ईस्टर और गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में ऑनलाइन होगी प्रार्थना सभा