• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 'JN.1' form of coronavirus declared 'variant of interest'
Written By
Last Updated :जेनेवा , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (15:44 IST)

WHO ने कोरोनावायरस के 'जेएन.1' स्वरूप को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' दिया करार

WHO ने कोरोनावायरस के 'जेएन.1' स्वरूप को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' दिया करार - 'JN.1' form of coronavirus declared 'variant of interest'
coronavirus declared 'variant of interest' : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस के 'जेएन.1' स्वरूप ('JN.1' form) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' (variant of interest) करार दिया है। डब्यूएचओ ने साथ ही कहा कि इससे वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह अब 'ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा' (जीआईएसएआईडी) से जुड़े बीए.2.86 वंशानुक्रम (लीनिएज) से संबंधित है।
 
विश्व स्वास्थ्य निकाय ने मंगलवार को कहा कि 2020 के अंत में वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करने वाले स्वरूपों के सामने आने से बाद से डब्ल्यूएचओ ने हल्के स्वरूप को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' तथा गंभीर स्वरूप को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' के रूप में वर्गीकृत करना शुरू किया है।
 
हाल में 'जेएन.1' स्वरूप के मामले कई देशों में सामने आए हैं और दुनिया में इस स्वरूप के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में भी इस स्वरूप का मामला सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह अब 'ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा डेटा' (जीआईएसएआईडी) से जुड़े बीए.2.86 वंशानुक्रम (लीनिएज) से संबंधित है।
 
इसने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि तेजी से इसके मामले बढ़ने के कारण डब्ल्यूएचओ 'जेएन.1' को मूल वंश बीए.2.86 से अलग 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के तौर पर वर्गीकृत कर रहा है। भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 'जेएन.1' के मामले अमेरिका, चीन, सिंगापुर और भारत में पाए गए हैं। चीन में इस स्वरूप के 7 मामले सामने आए हैं।
 
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही राज्यों से सतर्कता बरतने एवं निगरानी बढ़ाने की अपील की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लोकसभा से 2 और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक 97 को मिली सजा