शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 more MP suspended from loksabha
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (15:43 IST)

लोकसभा से 2 और विपक्षी सांसद निलंबित, अब तक 97 को मिली सजा

Parliament
नई दिल्ली। लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बुधवार को 2 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 97 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
 
इससे पहले गत सप्ताह गुरुवार को 13 सदस्यों, सोमवार को 33 तथा मंगलवार को 49 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
 
आपराधिक कानूनों से संबंधित तीन विधेयकों पर चर्चा के बीच में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के दो सदस्यों - सी. थॉमस और ए.एम. आरिफ का नाम लेकर उन्हें आसन की अवमानना को लेकर संसद के वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
 
आरिफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के और सी. थॉमस केरल कांग्रेस के सांसद हैं। संसद में सुरक्षा चूक मामले के बाद से दोनों सदनों के कुल 143 सांसदों को निष्कासित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
क्रिसमस का तोहफा, मेघालय में कर्मचारियों को तय समय से पहले वेतन मिलेगा