गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus threat increased in kerala
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (11:37 IST)

केरल में फिर कोरोना ने डराया, 24 घंटों में 292 नए मामले, 3 की मौत

Corona
Kerala Corona Update : दक्षिण भारत के केरल में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आए तथा 3 लोगों की जान चली गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को सुबह 8 बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 341 मामले सामने आए, जिसमें से 292 मामले केरल से हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,041 हो गई है।
 
केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 3 मरीज की मौत हुई। बीते तीन साल में कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,056 हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गत 24 घंटे के दौरान 224 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर गए, जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 68,37,203 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि राज्य वायरस से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। कोविड संक्रमितों के लिए अस्पतालों में पृथक वार्ड, कमरे, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी व भाजपा के खिलाफ क्या बोले खरगे?