बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. jerome adams coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (01:25 IST)

अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स की चेतावनी, 9/11 जैसा होगा आने वाला सप्ताह

अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स की चेतावनी, 9/11 जैसा होगा आने वाला सप्ताह - jerome adams coronavirus
वॉशिंगटन। अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने रविवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकतर अमेरिकियों के लिए सबसे अधिक दुखी करने वाला होगा।
 
 उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3 लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई है।
 
एडम्स ने रविवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि यह हमारा पर्ल हार्बर होगा, यह 9/11 जैसा होगा बस फर्क इतना होगा कि यह स्थानीय नहीं होगा। 
उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में होगा और चाहता हूं कि अमेरिका इसे समझे। अधिकतर लोगों में वायरस से हल्के या मध्यम श्रेणी के लक्षण सामने आते हैं जैसे बुखार और खांसी जो दो-तीन हफ्ते में ठीक हो जाती है।

कुछ के लिए खासतौर पर बुजुर्ग और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों में वायरस से निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है और यहां तक मौत होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों ने लोगों को घर में ही रहने का आदेश देने से इंकार कर दिया है।
 
एडम्स ने कहा कि 90 प्रतिशत अमेरिकी अपनी जिम्मेदारी तभी निभा रहे हैं। यहां तक कि उन राज्यों में भी जहां पर निवास नहीं है, लेकिन अगर आप 30 दिन नहीं देंगे, आप हम समय दीजिए, एक हफ्ते का समय दीजिए, उतना दीजिए जितना दे सकते हैं ताकि इस हफ्ते हमारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं चरमरा जाए। (भाषा)