• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. inquiry order into akshay kumars helicopter trip to nashik during lockdown
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जुलाई 2020 (21:52 IST)

Lockdown के दौरान अक्षय कुमार की नासिक यात्रा पर विवाद, पुलिस करेगी जांच

Lockdown के दौरान अक्षय कुमार की नासिक यात्रा पर विवाद, पुलिस करेगी जांच - inquiry order into akshay kumars helicopter trip to nashik during lockdown
मुंबई। बॉलीवड अभिनेता अक्षय कुमार की लॉकडाउन के दौरान हेलीकॉप्टर से उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक की यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
 
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को कहा कि वे अभिनेता द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में हवाई यात्रा और नासिक के एक रिजॉर्ट में रुकने के लिए कथित रूप से विशेष अनुमति लेने के संबंध में जांच का आदेश देंगे।
 
वहीं कुमार के प्रवक्ताओं ने तत्काल इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि वे डॉक्टर को दिखाने के लिए विशेष अनुमति लेकर उड़ान के जरिए नासिक गए थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने नासिक में पत्रकारों से कहा कि मैंने आज समाचार-पत्रों में उनकी यात्रा के बारे में पढ़ा। मुझे नहीं पता कि वे कब आए और कब रवाना हुए। मैं पता करूंगा।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता भुजबल ने कहा कि मैं पता करूंगा कि वे कहां ठहरे..। मुझे शिकायतें मिली हैं कि वे (कोरोना वायरस महामारी के बीच) रिजॉर्ट में कैसे ठहर सकते हैं। हम पुलिस से इस मामले की जांच करने के लिए कहेंगे। मुझे नहीं पता कि उन्हें अनुमति किसने दी, क्यों दी। अगर कुछ गलत हुआ होगा तो अधिकारियों से पूछा जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CM नीतीश कुमार ने Covid-19 की जांच के लिए भेजा अपना सैंपल