24 घंटे में मिले 1,702 नए ओमिक्रॉन संक्रमित, 28.17 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बड़ी संख्या में लोग संंक्रमित हो रहे हैंं। अब तक कुल 7,743 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में ओमीक्रोन के 1,702 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं और शनिवार से इसमें 28.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रत्येक नमूने का जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) करना संभव नहीं है लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वायरस की यह लहर मुख्यत: ओमीक्रोन के कारण ही है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 2,71,202 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,71,22,164 हो गए। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 1,32,557 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सर्वाधिक 15,50,377 दर्ज की गई जबकि 314 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई।