मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (11:56 IST)

COVID-19 : महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और मध्यप्रदेश में 1 दिन में 41700 लोग हुए Corona से मुक्‍त

COVID-19 : महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और मध्यप्रदेश में 1 दिन में 41700 लोग हुए Corona से मुक्‍त - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और मध्यप्रदेश में 1 दिन में 41700 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से मुक्त हुए। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,12,390 सक्रिय मामले हैं और अब तक 63,83,441 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 19517, कर्नाटक में 8662, केरल में 7792 और मध्यप्रदेश में 5729 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं, जो कि देश में एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 81514 का 51.15 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 67708 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,07,097 हो गई है।
देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,12,390 सक्रिय मामले हैं और अब तक 63,83,441 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Covid 19: विश्व में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, भारत में करीब 64 लाख लोग हुए ठीक