मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Government started helpline in Corona case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (00:47 IST)

Corona virus : केंद्र, 15 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों ने शुरू की हेल्पलाइन

Corona virus : केंद्र, 15 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों ने शुरू की हेल्पलाइन - Government started helpline in Corona case
नई दिल्ली। सरकार ने देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण का प्रसार होने के मद्देनजर केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 शुरू किया है। इसके अलावा 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 शुरू किया गया है। दिल्ली सरकार का हेल्पलाइन नंबर 011-22307145 है।
ये भी पढ़ें
पत्नी के Corona virus की जांच होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री घर से काम करेंगे