• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. government says no data breach in aarogya setu app
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मई 2020 (18:30 IST)

हैकर की चेतावनी के बाद सरकार का बयान, 'आरोग्‍य सेतु ऐप से नहीं हो रहा सुरक्षा मानकों का उल्‍लंघन

हैकर की चेतावनी के बाद सरकार का बयान, 'आरोग्‍य सेतु ऐप से नहीं हो रहा सुरक्षा मानकों का उल्‍लंघन - government says no data breach in aarogya setu app
नई दिल्ली। देशभर में लगभग 9 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किया है। कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयास के तौर पर लाए गए इस ऐप का इस्तेमाल सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
 
मंगलवार को कोविड-19 पर मंत्री समूह (जीओएम) की 14वीं बैठक के दौरान अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बैठक में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के ‘प्रदर्शन, प्रभाव और लाभ’ से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। 
 
सरकार ने बुधवार को कहा कि आरोग्य सेतु में कोई डेटा या सुरक्षा उल्लंघन का कोई मामला नहीं है। दरअसल, एक एथिकल हैकर ने एप्लीकेशन में सुरक्षा मुद्दे को लेकर चेतावनी दी थी और विपक्षी कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इसकी आलोचना की है।
 
 मोबाइल एप्लीकेशन यूजर्स को यह पता लगाने में मदद करता है कि उन्हें कोविड-19 का खतरा है या नहीं। यह कोरोना वायरस और इसके लक्षणों से बचने के तरीकों सहित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मंत्री समूह को सूचित किया गया कि लोगों ने एप्लीकेशन पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी दी है, जिसने कोविड-19 रोकथाम के लिए इसके किसी भी लक्षण से पीड़ित लोगों का पता लगाने में मदद की है। 
जीओएम बैठक की अध्यक्षता करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तकनीक का उपयोग महामारी रोकथाम की रणनीति के लिए अनिवार्य है और यह राज्यों को अधिक प्रभावी तरीके से इस घातक बीमारी से निपटने में मदद कर रहा है। 
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि यह मोबाइल ऐप कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अनिवार्य होगा।
 
मंत्रालय ने कहा था कि सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना संबंधित संगठनों के प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि उनके यहां काम करने वाले सभी 100 प्रतिशत कर्मचारी इस ऐप का इस्तेमाल करें।
 
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं । कोविड-19 से संक्रमित 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भी शराब पर 'कोरोना टैक्स' लगाने की तैयारी, नहीं खुली शराब की बड़ी दुकानें