सोमवार, 29 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Election commission bans victory procession over couting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (12:15 IST)

बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी जुलूसों पर लगाई रोक

बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी जुलूसों पर लगाई रोक - Election commission bans victory procession over couting
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां पर मतगणना के दौरान या उसके बाद में सभी विजयी जुलूसों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगा दिया है।
 
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया गया है। चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग कई सख्‍त फैसले ले चुका है। 
 
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 2 मई को मतगणना होगी। पश्चिम बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोट डाले जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए उसे देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के लिए अकेले जिम्मेदार ठहराया था।
 
अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को रैलियां और सभाएं करने की अनुमति देकर महामारी को फैलने का मौका दिया।

इस पर चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आयोग ने पहले बिहार में और फिर 4 राज्यों एवं 1 केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाए।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,23,144 नए मामले, 2771 की मौत