बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dr. Anthony Fauci, Coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (15:21 IST)

अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा: नैचुरल नहीं है वायरस, चाइना की है करतूत

अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा: नैचुरल नहीं है वायरस, चाइना की है करतूत - Dr. Anthony Fauci, Coronavirus
संक्रामक रोगों पर अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि वह इस बात से आश्वस्त नहीं हैं कि नोबल कोरोना वायरस बीमारी स्वाभाविक रूप से विकसित हुई है। उन्होंने कोविड -19 वायरस की उत्पत्ति की खुली जांच की बात कही है।

एक कार्यक्रम में जब डॉ फाउची से पूछा गया कि क्या उन्हें अभी भी विश्वास है कि कोरोनावायरस स्वाभाविक रूप से विकसित हुआ है, तो उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में आश्वस्त नहीं हूं, मुझे लगता है कि हमें चीन में क्या हुआ, इसकी जांच तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक कि हमें अच्छे से पता नहीं चल जाए कि आखिर चीन में क्या हुआ था।

Fox न्यूज से बात करते हुए डॉ. फाउची ने कहा, "निश्चित रूप से, जिन लोगों ने इसकी जांच की थी, उनका कहना है कि यह संभवतः एक जानवर के जलाशय से उभरा था जो तब लोगों को संक्रमित किया था, लेकिन यह कुछ और हो सकता है और हमें इसका पता लगाना होगा। मैं इसीलिए पूरी तरह से किसी भी जांच के पक्ष में हूं जो वायरस की उत्पत्ति का पता लगा सके"

जो बाइडेन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने ये टिप्पणी 'यूनाइटेड फैक्ट्स ऑफ अमेरिका: ए फेस्टिवल ऑफ फैक्ट-चेकिंग' इवेंट के दौरान की।

जब उनसे स्पष्ट रूप से पूछा गया कि क्या कोविड -19 वायरस एक प्रयोगशाला में सीरियल पास नहीं हो सकता है, तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज (एनआईएआईडी) के निदेशक ने कहा कि वह पूरी तरह से आगे की किसी भी जांच के पक्ष में हैं जो चीन के पक्ष में चला गया है।