• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump tested Corona Positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (11:14 IST)

बड़ी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव - Donald Trump tested Corona Positive
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले ट्रंप की सलाहकार होप  हिक्स (Hope Hicks) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
 
राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने स्वयं ट्‍वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 
 
दरअसल, राष्ट्रपति की सलाहकार होप उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
 
इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा था कि होप हिक्स, जो कि बिना कोई छुट्टी लिए लगातार काम कर रही थीं, कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। दुखद, मैं और प्रथम महिला कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान हम क्वारंटाइन रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में सर्वाधिक 74 लाख 94 हजार 671 कोरोना संक्रमित है। इतना ही नहीं मरने वालों का आंकड़ा भी अमेरिका में सर्वाधिक है। अमेरिका में अब तक 2 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
बिकरू कांड में पुलिस ने दाखिल की 2000 पन्नों की चार्जशीट