शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (10:49 IST)

Corona India Update : देश में 63.94 लाख कोरोना संक्रमित, करीब 1 लाख की मौत

Corona India Update : देश में 63.94 लाख कोरोना संक्रमित, करीब 1 लाख की मौत - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,484 मामले सामने आए जबकि महामारी से निजात पाने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम 78,877 रहने से सक्रिय मामलों में 1,500 से अधिक की वृद्धि हुई। इस अवधि में 1,095 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,94,069 पर पहुंच गयी है वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 53,52,078 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 1,512 बढ़कर 9,42,217 हो गई है। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 99,773 पर पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामले 14.74 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गए हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22 कम होकर 2,59,440 रह गए हैं जबकि 394 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,056 हो गई है। इस दौरान 16,104 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,04,426 हो गई।
 
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,796 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,10,431 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,994 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,92,412 लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 587 कम होने से सक्रिय मामले 57,858 रह गए। राज्य में अब तक 5,869 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,36,508 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव