सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Donald Trump request to PM Modi
Written By
Last Updated : रविवार, 5 अप्रैल 2020 (08:20 IST)

Corona से जंग, पीएम मोदी की शरण में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, मांगी यह खास दवा

Corona से जंग, पीएम मोदी की शरण में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, मांगी यह खास दवा - Donald Trump request to PM Modi
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरो क्वीन स्टॉकपिल के अमेरिकी ऑर्डर को पूरा करने का अनुरोध किया।
 
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से चर्चा के बाद व्हाइट हाउस टास्क फोर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के पीएम से अधिक हाइड्रॉक्सीक्लोरो क्वीन की मांग की है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की।
 
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्‍सी क्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस से निपटने में संभावित गेमचेंजर के रूप पेश किया है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से निपटने में यह बेहद कारगर हो सकती है। अमेरिका ने भारतीय दवा कंपनियों को इस दवा का बड़ा ऑर्डर दिया है। भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है।
 
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता का बड़ा बयान, मानव बम की तरह घूम रहे हैं तबलीगी जमात के सदस्य