मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3 airforce person isolated
Written By भाषा
Last Updated : रविवार, 5 अप्रैल 2020 (09:03 IST)

भारतीय वायु सेना के 3 कर्मी आइसोलेटेड, इनमें से 1 गया था निजामुद्दीन

Corona Virus
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के 3 जवानों को एहतियातन पृथकवास में भेजा गया हैं, क्योंकि उनमें से 1 ने उस समय निजामुद्दीन क्षेत्र का दौरा किया था, जब पिछले महीने तबलीगी जमात का कार्यक्रम वहां चल रहा था।

गौरतलब है कि मार्च के मध्य में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया था, जिनमें बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘यह जवान उसी समय के आसपास निजामुद्दीन इलाके में गया था, जब वहां जमात का कार्यक्रम चल रहा था। भारतीय वायु सेना इसकी जांच कर रही है कि वह जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं।‘

उन्होंने कहा, ‘वह वायु सेना के दो अन्य कर्मियों के संपर्क में आया है। उनमें से किसी को अभी लक्षण नहीं हैं। तीनों अभी पृथकवास में हैं।‘