• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. devotees in sanand violate covid protocols as thousands gather to offer prayers at temple
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (19:56 IST)

हे भगवान! कोरोना को रोकने के लिए यह कैसा आत्मघाती उपाय

हे भगवान! कोरोना को रोकने के लिए यह कैसा आत्मघाती उपाय - devotees in sanand violate covid protocols as thousands gather to offer prayers at temple
देश इस समय कोरोना महामारी के भयावह दौर से गुजर रहा है। हर देशवासी को कोरोनावायरस को लेकर सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है, लेकिन देशभर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो बताती हैं कि लोग नियमों की कैसे धज्जियां उड़ा रहे हैं।
गुजरात के साणंद में बड़ी संख्‍या में महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुईं। खबरों के मुताबिक सिर पर कलश रखकर ये महिलाएं जल चढ़ाने के लिए बडिया देव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रही थीं। खबरों के मुताबिक उन्हें बताया गया था कि ऐसा करने से कोरोना महामारी पर रोक लगेगी।
इसके बाद भारी संख्या में ये महिलाएं सिर पर कलश रख सड़कों पर आ गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कोरोना नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ रही हैं। न किसी के चेहरे पर मास्क है और न सोशल डिस्टेंसिंग। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। (Photo courtesy: YouTube)
ये भी पढ़ें
UP : हैलो वनरक्षक अनिल बोल रहे हैं, मुख्यमंत्रीजी बात करेंगे, जानिए फिर क्या हुआ...