मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi proposal on Corona Lockdown
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2020 (07:44 IST)

ऑड-ईवन आधार पर खुल सकते हैं मॉल और कॉम्प्लेक्स, दिल्ली सरकार का प्रस्ताव

ऑड-ईवन आधार पर खुल सकते हैं मॉल और कॉम्प्लेक्स, दिल्ली सरकार का प्रस्ताव - Delhi proposal on Corona Lockdown
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव दिया। इसमें सामाजिक दूरी के नियम के सख्ती से पालन के साथ बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने और बसों तथा मेट्रो सेवाओं को शुरू करने का सुझाव दिया गया है।
 
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सुझाव दिया है कि दिल्ली में बाजारों, कॉम्प्लेक्स और मॉल को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। बहरहाल, मॉल और कॉम्प्लेक्स में गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम के आधार पर खोला जा सकता है।
 
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने दिल्ली में निर्माण गतिविधियां शुरू करने का भी सुझाव दिया है जिसके लिए दिल्ली के अंदर मजदूरों की आवाजाही को मंजूरी देने का आग्रह किया गया।
 
उन्होंने बताया कि दो सवारियों के साथ टैक्सियों को भी चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए और सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करते हुए बसों को भी चलाने की अनुमति दी जा सकती है जिनमें 20-20 सवारियां ही बैठें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्वारंटाइन से किया इंकार, स्पेशल ट्रेन में बेंगलुरु से फिर दिल्ली लौटेंगे 19 यात्री