मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Police Corona fighters
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (07:36 IST)

बड़ी खबर, Corona संक्रमित दिल्ली के पुलिस कर्मियों को अब सिर्फ 10 हजार

बड़ी खबर, Corona संक्रमित दिल्ली के पुलिस कर्मियों को अब सिर्फ 10 हजार - Delhi Police Corona fighters
नई दिल्ली। पुलिस बल में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्मियों को देने वाली राशि 1 लाख रुपए से घटाकर 10,000 रुपए कर दी है। अब तक 250 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में 25-30 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी से कर्मियों को एक-एक लाख रुपए देने का निर्णय लिया था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी और यह निर्णय लिया गया कि कर्मियों को दी जाने वाली राशि घटाई जाए। कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे मामलों में समान रूप से राशि वितरित होनी चाहिए। इसलिए राशि को एक लाख रुपए से घटाकर 10,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों का इलाज सरकारी अस्पताल में हुआ है और विभाग दवाई और उनके इलाज में मदद कर रहा है।
 
इसी बीच कोविड-19 से जान गंवाने वाले एक पुलिस अधिकारी को 7 लाख की जगह 10 लाख रुपए दिए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक्शन में रेलवे सुरक्षा बल, 14 दलाल गिरफ्तार, 6 लाख से ज्यादा के टिकट बरामद