मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (19:52 IST)

दिल्ली में Corona के 67 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत

coronavirus
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक दिन में 3 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी।

दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, इसी अवधि में 61 लोग ठीक हो चुके हैं।

शहर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,36,093 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 25,049 पर पहुंच गई है। इसके अनुसार मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 573 है। शहर में इस समय 292 निरूद्ध क्षेत्र हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तीसरी लहर की आशंका के बीच Corona से निपटने के लिए केंद्र की नई रणनीति, जिले स्तर पर सीरो सर्वे के दिए निर्देश