शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (22:55 IST)

दिल्ली में Corona के 49 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

दिल्ली में Corona के 49 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई। वहीं नमूनों के संक्रमित आने की दर गिरकर 0.08 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 25,040 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 62 मामले सामने आए थे, जबकि चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.09 प्रतिशत थी।

वहीं मंगलवार को कोविड-19 के 44 मामले सामने आए थे, जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई और नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.07 प्रतिशत थी।

दिल्ली में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नमूनों के संक्रमित आने की दर 36 प्रतिशत हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 फरवरी को कोविड-19 के 94 और 27 जनवरी को 96 नए मामले सामने आए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन सेवाएं और OTT Platform के कई ऐप्स हुए डाउन