शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (18:33 IST)

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona संक्रमण के 424 नए मामले, 7 माह में सबसे कम

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona संक्रमण के 424 नए मामले, 7 माह में सबसे कम - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 424 नए मामले सामने आए, जो सात माह से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है। संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर में कुल मामलों की संख्या 6.26 लाख से अधिक है, वहीं मृतक संख्या 10,585 हो गई है।दिल्ली में शनिवार को 494 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.73 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को ट्वीट करके कहा था कि पिछले 11 दिन से संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और नए मामलों की संख्या 17 मई से सबसे कम है।

21-23 दिसंबर से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1000 से नीचे है। 21 दिसंबर को 803 नए मामले सामने आए थे, 22 दिसंबर को 939 और 23 दिसंबर को 871 नए मामले सामने आए थे। हालांकि 24 दिसंबर को 1,063 नए मामले सामने आए थे, फिर 25 दिसंबर को यह संख्या कम होकर 758 और फिर 26 दिसंबर को 655 हो गई थी।

27 दिसंबर को 757 मामले सामने आए थे, जबकि 28 दिसंबर को एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या 564 थी, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम थी। 29 और 30 दिसंबर को दिल्ली में क्रमशः 703 और 677 मामले सामने आए थे। 31 दिसंबर को, 574 मामले और 2021 के पहले दिन 585 नए मामले सामने आए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिल भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाई अकादमी