शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (01:06 IST)

दिल्ली में कोरोना के 3390 नए मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

Number of corona infected in Delhi
नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 3,390 मामले फिर सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 2.80 लाख के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,79,715 हो गई। इस दौरान 3,965 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,47,446 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 41 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,361 हो गई है। 
 
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 59,807 लोगों जांच की गई और इसमें पॉजिटिव दर 5.67 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 30,79,965 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,62,103 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 9.08 प्रतिशत पाई जा रही है।
 
राहत की बात यह है कि राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 616 और घटकर 26,908 रह गई, जो मंगलवार को 27,524 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 15,657 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत है।  संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज 65 और बढ़कर 2570 हो गई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में कोरोना के 2173 नए मामले आए,15 लोगों की मौत