रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. deaths from CoronaVirus in India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (12:36 IST)

भारत में कोरोना से 3 राज्यों में सर्वाधिक मौतें, महाराष्ट्र में सर्वाधिक

भारत में कोरोना से 3 राज्यों में सर्वाधिक मौतें, महाराष्ट्र में सर्वाधिक - deaths from CoronaVirus in India
नई दिल्ली। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोनावायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 40 हजार 514 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद तमिलनाडु में 10 हजार 314 और कर्नाटक में 10 हजार 36 लोगों की जानें गई हैं। इस महामारी से उत्तर प्रदेश में 6438 और आंध्रप्रदेश 6256 लोगों की मौत हुई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55 हजार 342 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,75,880 हो गई है।
 
देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,38,729 सक्रिय मामले हैं और अब तक 62,27,295 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Fact Check: TRP Scam के बाद रिपब्लिक टीवी देखने वाली उद्धव ठाकरे की तस्वीर वायरल, जानिए क्या है सच