• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COWIN has not been hacked, the government said, data is safe
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 जून 2021 (01:54 IST)

COWIN नहीं हुआ है हैक, सरकार ने कहा- सुरक्षित है डेटा

COWIN नहीं हुआ है हैक, सरकार ने कहा- सुरक्षित है डेटा - COWIN has not been hacked, the government said, data is safe
नई दिल्ली। केंद्र ने कोविन हैक किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहीत करता है।

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (ईजीवीएसी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस’ टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं।

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहीत ही नहीं था।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मई में 121 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश, नहीं चली लू, जानिए क्या है वजह...