मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid19 cases in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (10:41 IST)

भारत में कोविड-19 के मामले 6 लाख के पार, 17,834 की मौत

Corona Virus
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है। महज पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार हुई थी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई।
 
इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
 
एक अधिकारी ने बताया, 'अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।'
 
पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में 7-7, आंध्र प्रदेश में 6, पंजाब में 5, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 4-4, बिहार में 3 और चंडीगढ़ तथा गोवा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री