मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 134 new cases of Covid 19 in CRPF
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (08:25 IST)

CRPF में कोविड-19 के 134 नए मामले, बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक

CRPF में कोविड-19 के 134 नए मामले, बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक - 134 new cases of Covid 19 in CRPF
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में बुधवार को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए जिससे देश के इस सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के कुल 1,385 मामलों में से 682 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 694 जवान स्वस्थ हो चुके हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश के प्रमुख सुरक्षा बल सीआरपीएफ में संक्रमण के कुल 134 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि के दौरान 22 जवान ठीक भी हुए हैं। सीआरपीएफ में इस महामारी से 9 लोगों की मौत हुई हैं। आईटीबीपी में भी बुधवार को 23 नए मामले सामने आए और 14 जवान ठीक हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विहिप की वेबसाइट हैक कर आपत्तिजनक संदेश लिखे, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज