मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid restrictions back mask mandatory again in many places including
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (23:23 IST)

Covid Restrictions : कोरोना का बढ़ा खतरा तो लौटी पाबंदियां, जानिए राज्यों ने क्या उठाए कदम

Covid Restrictions : कोरोना का बढ़ा खतरा तो लौटी पाबंदियां, जानिए राज्यों ने क्या उठाए कदम - covid restrictions back mask mandatory again in many places including
नई दिल्ली। चीन और दुनिया के कुछ अन्य देशों में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब वैरिएंट ‘बीएफ.7’ के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कई राज्यों ने बैठकें की और महामारी की रोकथाम के लिए उचित निर्देश दिए तथा लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं। राज्य सरकारों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूनों का ‘जीनोम अनुक्रमण’ कराने का निर्णय किया है ताकि वायरस के प्रकार के बारे में जानकारी मिल सके। जानिए राज्यों ने क्या निर्णय लिए?
 
कर्नाटक में मास्क अनिवार्य : कर्नाटक सरकार ने चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) का अनिवार्य परीक्षण कराने का गुरुवार को फैसला किया।
 
मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया। उन्होंने बताया कि राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से दो प्रतिशत की बिना क्रम के जांच तबतक होती रहेगी जबतक की केंद्र की ओर से कोई संशोधित निर्देश नहीं आ जाता।
 
AIIMS में मास्क पहनना जरूरी : दिल्ली एम्स प्रशास ने परिसर के अंदर मास्क पहनना जरूरी किया है। एम्स प्रशासन ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक एम्स में सबका मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है और अलावा कैंटीन में भीड़भाड़ से बचने की अपील की गई है।
 
अहमदाबाद में गुजरात सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और ओमिक्रॉन के उपप्रकार ‘बीएफ.7’ से संक्रमित कोई मरीज़ इलाजरत नहीं है।
 
कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वायरस के इस उपस्वरूप से 3 लोग संक्रमित पाए गए थे, जो घर में क्वारंटीन में ठीक हो गए हैं। माना जाता है कि चीन, जापान और अमेरिका में ‘बीएफ.7’ की वजह से मामले बढ़ रहे हैं।
गुजरात सरकार के मुताबिक कैबिनेट बैठक के बाद विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों की अलग से समीक्षा बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलाई गई और उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि भावनगर और राजकोट में विदेश से लौटे 2 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए गांधीनगर भेजा गया है।
 
चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की कोविड की जांच करें और संक्रमित पाए जाने पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार उनका इलाज करें।
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे चीन में ‘ओमीक्रॉन’ के प्रकोप की वजह से घबराए नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
उन्होंने सचिवालय में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारियों से संक्रमित मरीज़ों के नमूनों का पूर्ण जीनोम अनुक्रमण कराने और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित मरीजों की भी कोविड जांच करने को कहा।
 
केरल सरकार ने और अधिक नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने का फैसला किया है, ताकि कोविड के प्रकार का पता चल सके। तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 
बयान में कहा गया है कि अस्पताल में सांस की बीमारी और तेज़ बुखार, गले में दर्द व सांस लेने में परेशानी की वजह से भर्ती मरीज़ों की कोविड की जांच करने को कहा गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य ने कोविड की रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल जांच होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक के बाद नागपुर में विधानसभा में बताया कि राज्य में बीएफ.7 का कोई मामला नहीं है और सभी जिला तथा शहरी एजेंसियों को वायरस के नए उपस्वरूप के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
 
फडणवीस ने कहा कि हर जिले में नोडल अधिकारी स्थिति पर निगाह रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है।
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के सभी मामलों में जीनोम अनुक्रमण के निर्देश दिए हैं।
 
कर्नाटक सरकार ने राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) से पीड़ित मरीज़ों का अनिवार्य परीक्षण कराने का फैसला किया। मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोनावायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के उपप्रकार बीएफ.7 का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि अब तक संक्रमण के लगभग 92 प्रतिशत मामलों में कोविड के उपस्वरूप ‘एक्सबीबी’ की पुष्टि हुई है।
 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने को कहा।
 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि यदि नये मामले सामने आते हैं तो नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को सक्रिय किया जाए।
 
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर स्वेच्छा से मास्क पहनने जैसे एहतियाती उपायों का पालन करना चाहिए।
 
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में रोजाना कोविड जांच की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने के लिए कहा।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में गुरुवार को होने वाली कोरोना वायरस समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है और यह शुक्रवार को होने की संभावना है। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
J&K में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के 'मॉड्यूल' का किया भंडाफोड़, आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार