• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19: No entry for tourists in Taj Mahal without prior testing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (20:27 IST)

Covid-19 Alert : ताजमहल में बिना कोरोनावायरस टेस्ट पर्यटकों को नहीं मिलेगी एंट्री

Corona Virus
Covid-19 Testing : दुनियाभर में कोरोनावायरस के Omicron वेरिएंट के नए सबवेरिएंट BF7 के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। उत्तरप्रदेश सरकार भी इसे लेकर बैठकें कर रही है। इस बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ताजमहल को देखने देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
ऐसे में अब ताजमहल के परिसर में पर्यटकों की एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार यहां घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह अनिवार्य किया गया कि वे ताजमहल देखने आने से पहले कोविड टेस्टिंग कराएं। टेस्टिंग नहीं हुई होगी, तो उन्हें परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी।
चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के नए सब-वेरिएंट BF-7 ने कोहराम मचाया है, जिसने भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में BF-7 वेरिएंट के 4 मामले आ चुके हैं।
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग भी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कल बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और लोगों से अपील की कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और वैक्सीन लें।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में RTU का प्रोफेसर गिरफ्तार, पास कराने के बदले छात्रा से कर रहा था सेक्‍स की मांग