शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid positive body thrown into rapti river
Written By
Last Updated : रविवार, 30 मई 2021 (15:06 IST)

PPE किट पहनकर राप्ती नदी में फेंका कोरोना मरीज का शव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

PPE किट पहनकर राप्ती नदी में फेंका कोरोना मरीज का शव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - covid positive body thrown into rapti river
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 2 लोग राप्ती नदी पर बने सिसई पुल पर आए और कोरोना मरीज का शव नदी में फेंककर कर चले गए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया।
 
वीडियो में 2 लोग शव को नदी में फेंकते दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक ने पीपीई किट पहनी है जबकि दूसरा काले रंग के कपड़े पहने है। मामला बलरामपुर के सिसई घाट के पास पुल का है। मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
 
सीएमओ डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है। 
 
25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर मिश्र को संयुक्त जिला अस्पताल के एल 2 वार्ड में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।
 
केंद्र ने उत्तर प्रदेश एवं बिहार को निर्देश दिया कि शवों को गंगा और इसकी सहायक नदियों में फेंकने पर रोक लगाई जाए तथा उनके सुरक्षित एवं सम्मानजनक अंतिम संस्कार पर जोर दिया जाए।
ये भी पढ़ें
अलीगढ़ में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत की पुष्टि, भाजपा सांसद ने 35 के मरने का किया दावा