• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid cases cross 1,000-mark in Delhi, 1,313 fresh cases in last 24 hrs
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (21:24 IST)

Delhi में corona ब्लास्ट, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल, maharashtra में 5,368 केस

Delhi में corona ब्लास्ट, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल, maharashtra में 5,368 केस - Covid cases cross 1,000-mark in Delhi, 1,313 fresh cases in last 24 hrs
मुंबई। दिल्ली में कोविड-19 के 1313 नए मामले आए जो 26 मई के बाद से सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण दर बढ़कर 1.73 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कल कोरोना के 923 मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र में भी कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 मामले सामने आए हैं।
1193 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे हैं, वहीं 22 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। ओमिक्रॉन के 198 मामले सामने आए हैं।

लंदन से लौटे पुलिस अधिकारी संक्रमित : दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक उपायुक्त रैंक के अधिकारी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के यह अधिकारी मादक पदार्थों के एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर के प्रत्यर्पण के सिलसिले में लंदन गए थे।
 
पुलिस के मुताबिक अधिकारी के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्हें उनके घरों में पृथकवास में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि 2020 में हरविंदर सिंह के खिलाफ ब्रिटेन को प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा गया था। हरविंदर लंदन के साउथहॉल इलाके में रहता है।
 
दिल्ली पुलिस के प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर हरविंदर सिंह को ब्रिटेन की पुलिस ने फरवरी में गिरफ्तार किया था। वेस्टमिंस्टर कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा नवंबर में समाप्त हुआ और सिंह ने भारत के प्रत्यर्पण के लिए अपनी सहमति दे दी।
 
आदेश के बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त द्वारा गठित एक टीम जिसमें उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह, सहायक उपायुक्त राहुल विक्रम और निरीक्षक अनुज कुमार शामिल थे, उन्हें हरविंदर सिंह को हिरासत में लेने के लिए लंदन भेजा गया था।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा, PM ने साधा हरीश रावत पर निशाना