रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 patient going to jump from third floor, saved
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (07:27 IST)

तीसरी मंजिल से छलांग लगा रहा था कोविड-19 मरीज, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाया

तीसरी मंजिल से छलांग लगा रहा था कोविड-19 मरीज, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाया - Covid-19 patient going to jump from third floor, saved
जबलपुर। कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया।
 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया।
 
कसार ने कहा कि घटना के बाद मरीज के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है और उसका इलाज भी चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों ने कोरोना वायरस इलाज के लिए भर्ती करते समय अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी।
 
उन्होंने कहा कि घटना के बाद मनोचिकित्सकों द्वारा इस मरीज की जांच की गई और उसे इमारत के भूतल पर शिफ्ट कर दिया गया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
जल्द शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, DMRC ने दिया बड़ा बयान