मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 21 june
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जून 2022 (09:58 IST)

5 दिन बाद देश में 10,000 से कम नए कोरोना मरीज, इंदौर में संक्रमण दर 20 फीसदी

5 दिन बाद देश में 10,000 से कम नए कोरोना मरीज, इंदौर में संक्रमण दर 20 फीसदी - covid 19 india update :  21 june
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 9,923 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 7293 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 17 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 21 दिनों में 1 लाख 52 हजार 487 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हजार के पार पहुंच गई। 5 दिन बाद नए कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10,000 से कम हुई। इस बीच इंदौर में सोमवार को संक्रमण दर 20 फीसदी हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 33 लाख 19 हजार 396 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 890 लोगों की मौत हो गई और 79 हजार 313 का इलाज चल रहा है। 
 
दैनिक संक्रमण दर 4 प्रतिशत के पार हुई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है। 0.18 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.32 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 13 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र में सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना के 2,354 नए मामले सामने आए, केरल में 2,786, दिल्ली में 1,060, हरियाणा में 684 और तमिलनाडु में 686 नए कोरोना संक्रमित मिले। 
 
इंदौर में मिले संक्रमण दर ने डराया : इंदौर में पिछले 24 घंटों में 160 सैंपलों की जांच की गई इनमें से 33 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सैंपलिंग में मिलने वाला 5वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित। 
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में सियासी बवाल, सूरत पहुंचे 11 शिवसेना विधायक, संकट में उद्धव सरकार