• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus vaccine
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2021 (18:22 IST)

...तो क्‍या अदार पूनावाला दे सकते हैं देश को तीसरी वैक्‍सीन?

...तो क्‍या अदार पूनावाला दे सकते हैं देश को तीसरी वैक्‍सीन? - Coronavirus vaccine
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना की एक और वैक्सीन तैयार की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने एक और कोविड वैक्सीन को ट्रायल करने के लिए आवेदन किया है और इसे जून 2021 तक लॉन्च करने की उम्मीद है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की इस वैक्सीन का नाम कोवोवैक्स है।

कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि नोवावैक्स के साथ वैक्सीन के लिए कंपनी की साझेदारी से अच्छे परिणाम सामने आए हैं। सीरम इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में परीक्षण शुरू करने के लिए भी आवेदन किया है। उन्होंने जून 2021 तक कोवोवैक्‍स शुरू करने की उम्मीद जताई है। नोवावैक्स ने गुरुवार को परीक्षण  से प्रारंभिक परिणाम जारी किए थे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो यह देश की तीसरी वैक्सीन होगी।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया है। लगभग तीन करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के साथ यह टीकाकरण दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी AstraZeneca द्वारा सह-विकसित कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन पहले ही किया जा चुका है। कोरोना के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने कोविशिल्ड वैक्सीन की 11 मिलियन खुराकें खरीदी हैं।

गौरतलब है कि देश में अब तक करीब तीस लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। वहीं, अब फरवरी के पहले सप्ताह से फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोराना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का पत्र लिख कर दिशानिर्देश जारी किए हैं।