शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Second Wave, corona in delhi
Written By
Last Updated : रविवार, 4 जुलाई 2021 (16:55 IST)

दिल्ली: कोरोना के 94 नए केस, एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंचे

Coronavirus Second Wave
नई दिल्ली, दिल्ली में रविवार को कोरोना के 94 नए केस दर्ज किए गए। जबकि एक्टिव केस इस साल सबसे कम स्तर पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक,दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 से कम रह गई है।

यह इस साल सक्रिय मरीजों का सबसे कम आंकड़ा है। राजधानी में 24 घंटे में आए 94 नए मामले सामने आए हैं। लगातार चौथे दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं। इसके साथ की संक्रमण दर 0.13 फीसदी हो गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है। ऐसे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,995 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 992 रह गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.13 फीसदी रह गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 7 मरीजों की मौत हुई है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,995 हो गया है। होम आइसोलेशन में 300 मरीज हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.06 फीसदी हुई है। रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.18 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 94 केस मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,34,554 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 111 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,08,567 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें
बच्चों और किशोरों का टीकाकरण फिलहाल रोका जाए, वयस्कों को प्राथमिकता देना ही बेहतर विकल्प