• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus outbreak in india tally crosses 91 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (10:21 IST)

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा नए मामले, 511 की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा नए मामले, 511 की मौत - coronavirus outbreak in india tally crosses 91 lakh
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। भारत में कोविड-19 (Covid-19) से अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 44,059 नए मामले सामने आए और इस दौरान 511 लोगों की मौत हो गई।
 
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 91,39,866 पहुंच गया है। अब तक 1,33,738 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 4 लाख से काफी नीचे आ गया है। देश में अभी कोरोना के 4,43,486 एक्टिव केस हैं, वहीं, 85,62,642 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 41,024 मरीज ठीक हुए हैं। 
कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को डिजिटल माध्यम से बैठक कर सकते हैं।
खबरों के अनुसार मोदी एक बैठक उन 8 राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीका वितरण की रणनीति पर चर्चा संभावित है। प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Vaccine की सकारात्मक खबरों के बीच सेंसेक्स 282 और निफ्टी 86 अंक उछला