• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus omicron omicron cases in india
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (21:23 IST)

कई जगह बढ़े कोरोना के नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्‍या में भी इजाफा

कई जगह बढ़े कोरोना के नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्‍या में भी इजाफा - coronavirus omicron omicron cases in india
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हो रही है। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी सामने आ रहे हैं। जानिए राज्यों की स्थिति 
 
कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 6 मामले : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के छह और मामले सामने आए हैं। छह मामलों में से, पांच का पता दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड मामलों के समूहों (क्लस्टरों) से चला है। राज्य में अब ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
 
सुधाकर ने ट्वीट किया कि आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से कोविड के दो क्लस्टरों ​​की सूचना मिली है: क्लस्टर एक : 14 मामले (जिनमें से चार ओमीक्रोन के हैं)। क्लस्टर दो : 19 मामले (एक ओमीक्रोन का है)। ब्रिटेन का एक यात्री में भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।

दिल्ली में 5 माह में सर्वाधिक मामले : दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, जो 5 से अधिक महीने में एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले दिल्ली में 8 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे।
 
दिल्ली में ओमिक्रॉन के प्रकोप के मद्देजनर मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से 12 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद ऐसे संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई।
 
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,42,090 हो गई है। 14.16 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 25,100 है। शनिवार को कुल 66,096 नमूनों की जांच की गई।

केरल में भी बढ़े मामले : केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,297 नए मरीज मिले हैं तथा 43 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में इस महामारी के कुल मामले 52,02,765 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 44,407 पर पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 52,570 नमूनों की जांच की गयी है तथा पांच स्थानीय स्वशासन निकायों के 6 वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से ऊपर है।

आंध्रप्रदेश में भी बढ़ी संख्या : आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 137 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,75,683 हो गई है।  बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,478 हो गयी है।
 
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 189 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,59,500 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 1,705 रह गई है। इस दौरान विशाखापत्तनम में कोविड-19 के कारण एक मरीज की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में अब तक 3.09 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 32 हजार नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
 
युगांडा से लौटा परिवार ओमिक्रॉन से संक्रमित : युगांडा से पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा लौटे पति-पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पांच साल की उनकी एक और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, लेकिन उसमें ओमीक्रोन संक्रमण नहीं मिला है। सभी चारों लोग नौ दिसंबर को अफ्रीकी देश युगांडा से सातारा जिले के फलटण लौटे थे। ओमीक्रोन के प्रकोप के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने उनका पता लगाकर उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई।
 
सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष चव्हाण ने बताया कि 35 वर्षीय पति, 33 वर्षीय पत्नी और उनकी 13 वर्षीय बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित गई थी जबकि छोटी बेटी की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं थी। इसके बाद चारों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिये राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया।
 
सातारा जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'आज हमें जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट मिली है। दंपत्ति और उनकी बेटी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित है, जबकि छोटी बेटी कोविड-19 से संक्रमित है।' बयान में कहा गया है कि चारों को उप-जिला स्तरीय अस्पताल में पृथकवास में रखा गया है और उनका स्वास्थ्य ठीक है।
 
 
विभाग के अनुसार 3609 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,37,619 पहुंच गई है। विभाग ने एक बयान में कहा कि फिलहाल राज्य में 31,901 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें महज़ 8.2 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। 
 
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 708 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले हैं। इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 437 और कोझिकोड में 378 मामले मिले हैं।

आज हुई 43 मौतों के अलावा, केंद्र के नए दिशा निर्देशों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार मिली अपीलों के बाद 175 मौतों को कोविड के कारण हुई मृत्यु माना गया है। जो लोग आज संक्रमित पाए गये हैं उनमें 19 बाहर से राज्य में आए हैं।

बदलें दिशा-निर्देश : तमिलनाडु ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राज्य में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी करे। हाल में 'गैर-जोखिम वाले देश' से आए एक व्यक्ति के कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद तमिलनाडु ने यह अनुरोध किया है। यह तमिलनाडु में यह ओमीक्रोन का पहला मामला है।
 
सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशक डॉ. टी.एस. सेल्वाविनायगम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण को लिखे अपने पत्र में अनुरोध किया कि तमिलनाडु आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आगमन के बाद उसी तरह कोविड -19 की जांच की जानी चाहिये, जिस तरह जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों की हो रही है।
 
सेल्वाविनायगम के अनुसार, शुक्रवार तक विभिन्न विदेशी जगहों से तमिलनाडु पहुंचे 28 यात्रियों में 'एस' जीन ड्रॉप पाया गया, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण का संकेत देता है। उनमें से केवल चार 'उच्च जोखिम' वाले देशों से थे, जबकि शेष 'गैर-जोखिम वाले देशों' से थे।
 
सेल्वाविनायगम ने बताया कि केंद्र द्वारा जारी वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुसार, ब्रिटेन सहित केवल 11 देशों को 'उच्च जोखिम' वाला देश घोषित किया गया है और इन देशों के यात्रियों के लिए अतिरिक्त निगरानी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, लेकिन 'बिना जोखिम वाले' देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त निगरानी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा।
ये भी पढ़ें
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत