नई दिल्ली। भारत में कोरानावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के सबसे मामले महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,183 नए मामले सामने आए, अब तक 28,56,163 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
02:44 PM, 2nd Apr
-पांडेय ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपने और अपने परिवार के संक्रमित होने की जानकारी साझा की और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।
-जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले उनके बेटे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
02:44 PM, 2nd Apr
-उत्तर प्रदेश के बरेली से हाल ही में लखनऊ स्थानांतरित कि गये पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश पांडेय, उनकी पत्नी और सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
- कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
- कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लोगों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिले में लॉकडाउन और जन सहयोग से कोरोना वायरस की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी धैर्य की जरूरत है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।
- दुर्ग जिले में बृहस्पतिवार तक 40,068 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। 9,883 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 754 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में पिछले दो सप्ताह के दौरान 10,295 नए मामले सामने आए हैं।
02:11 PM, 2nd Apr
-कोरोना संक्रमित के संपर्क में आईं प्रियंका गांधी, रद्द किया असम दौरा।
-ट्वीट कर कहा, हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं।
02:07 PM, 2nd Apr
-देश के औषधि नियामक डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक को कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल में कुछ स्वंयसेवकों को कोवैक्सीन की तीसरी खुराक देने को मंजूरी दे दी है।
-भारत बायोटेक ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की विषय विशेषज्ञ कमेटी (एसईसी) को दूसरी खुराक के छह महीने बाद बूस्टर डोज देने के लिए दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को लेकर संशोधित रिपोर्ट पेश की।
-एसईसी ने कहा, 'कंपनी ने दूसरी खुराक के छह महीने बाद बूस्टर डोज देने के लिए मंजूर दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में संशोधन करने की रिपोर्ट दी है। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कमेटी ने सिफारिश की है कि कंपनी को बूस्टर डोज में छह माइक्रोग्राम देने की अनुमति दी गयी है और तीसरी खुराक के छह महीने तक परीक्षण पर गौर करना चाहिए।'
-भारत बायोटेक से परीक्षण में प्राथमिक और द्वितीयक लक्ष्यों और विभिन्न मूल्यांकनों को भी पेश करने को कहा गया है।
12:40 PM, 2nd Apr
-मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्यामकिशोर सोनकर का कोरोना के कारण निधन।
-पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है 'मध्यप्रदेश पुलिस इस दुखद अवसर पर उनके परिवार के साथ है। मध्यप्रदेश पुलिस परिवार की ओर से मैं श्यामकिशोर सोनकर को नमन एवं श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।'
11:44 AM, 2nd Apr
-मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ ही दिनों पहले हुए थे कोरोना संक्रमित।
11:06 AM, 2nd Apr
- महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 4,350 नए मामले, 18 की मौत
- अब तक 2,83,849 मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की दर 87.69 प्रतिशत बनी हुई है।
- जिले में 33,302 मरीजों का उपचार चल रहा है। 6,510 लोगों की मौत।
- महाराष्ट्र में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे से मुम्बई के बीच नियमित हवाई सेवा एक महीने के लिए स्थगित।
10:53 AM, 2nd Apr
-ब्राजील में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इस साल होने वाले रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।
-यह एटीपी टूर्नामेंट फरवरी में होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब आयोजकों ने कहा कि महामारी के कारण बनी अनिश्चितता को देखते हुए इसका दोबारा कार्यक्रम तैयार नहीं किया जा सकता है।
-भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 81,466 नए मामले, 50,356 रिकवर और 469 की मौत।
-अब तक 1,23,03,131 संक्रमित, 1,15,25,039 रिकवर, 6,14,696 एक्टिव केसेस, 1,63,396 की मौत
-देश भर में अब तक 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है।
-मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।
-बच्चन (78) ने अपने ब्लॉग पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन के अलावा परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।
-बिग बी ने लिखा, टीका लगवा लिया.... सब ठीक है.... परिवार और कर्मचारियों की कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई थी....आज उसकी रिपोर्ट आई... संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है....इसलिए आज टीका लगवा लिया।
08:34 AM, 2nd Apr
-गुजरात के वडोदरा में 2 नवजात बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित।
08:24 AM, 2nd Apr
-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि अगर कोविड के खिलाफ पर्याप्त सख्ती नहीं बरती गई, तो भारत एक बार फिर विकट स्थिति में फंस सकता है।
-उन्होंने कहा कि नए मामलों में तेजी आने के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे और ना ही सामाजिक दूरी का ध्यान रख रहे हैं।
-बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई है और घर में क्वारंटीन हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
-आलिया भट्ट ने गुरुवार देर रात इंस्टाग्राम पर लिखा, सभी को हैलो, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने तुरंत स्वयं को अलग कर लिया है और घर में क्वारंटीन रहूंगी।
08:11 AM, 2nd Apr
-महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई
-राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गई। इस तरह पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं।
08:10 AM, 2nd Apr
-अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5,53,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3,05,35,374 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
-अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले कैलिफोर्निया में कोरोना संक्रमण के कारण 59,378 लोगों की मौत हुई है। न्यूयॉर्क में अब तक 50,375 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।