गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus live updates
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 मई 2021 (10:55 IST)

CoronaVirus को खत्म करने की दवा 'DRDO 2DG हुई लांच

CoronaVirus को खत्म करने की दवा 'DRDO 2DG हुई लांच - Coronavirus live updates
नई दिल्ली/जिनेवा। दुनिया में कोरोनावायरस का वायरस थमा नहीं है। हालांकि कुछ देशों में लॉकडाउन और पाबंदियों के चलते संक्रमित मामलों में कमी आई है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट- 
भारत में कोरोनावायरस के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है।  3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गई।  इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ। 26 दिनों बाद सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 21 अप्रैल को 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले सामने आए थे। 
ये भी पढ़ें
Cyclone Tauktae : मुंबई में भारी बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, 2 लड़कियों की मौत