शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 93,249 new cases
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अप्रैल 2021 (10:51 IST)

Corona India Update : 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा की मौत

Corona India Update : 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा की मौत - CoronaVirus India Update : 93,249 new cases
नई दिल्ली।कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए। देश में सक्रिय मामलों की दर साढ़े पांच फीसदी से अधिक हो गई। रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना से 500 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 हो गई।
 
इस दौरान 60,048 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,29,289 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 6,91,597 हो गए। इसी अवधि में 513 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गई है।
 
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.14 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गई।
 
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11349 बढ़कर 4,02,552 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 37821 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,95,315 पहुंच गई है जबकि 277 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,656 हो गया है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : पुडुचेरी के पूर्व मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित, भाजपा के टिकट पर लड़ रहे थे चुनाव