शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Akshay Kumar tested corona positve
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (11:05 IST)

बड़ी खबर, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटाइन

बड़ी खबर, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित, होम क्वारंटाइन - Akshay Kumar tested corona positve
मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं।
 
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें।‘

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग में कर रहे थे। कुछ ही दिनों पहले अक्षय ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था।
 
अक्षय से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 93,249 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,85,509 हुई। 513 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,623 हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
शर्म नहीं आती तुम्हें? : निखट्टू पति लल्लन का यह चुटकुला हंसा देगा आपको