भारत में कोरोनो के 2.51 लाख नए मामले, 627 लोगों की मौत
नई दिल्ली। एक दिन की राहत के बाद भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामलों में कमी दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र समेत कई मामले कम हो गए। पिछले दिन की तुलना में करीब 30 हजार ज्यादा मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं, जबकि 627 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 मरीज ठीक भी हैं। वर्तमान में कोरोना के 21 लाख 05 हजार 611 एक्टिव केस हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 15.88% है।
अकेले केरल में 50 हजार से ज्यादा केस : केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,739 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,26,596 हो गई। केरल से आए नए डेटा के मुताबिक 94 फीसदी केस ओमिक्रॉन के हैं। कडप्पा जिले में सर्वाधिक 2,031 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक करेंगे। ये समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शुक्रवार दोपहर ढाई बजे आयोजित होगी, जिसमें मांडविया आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के पात्र बालिग लोगों में 95 प्रतिशत को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक दे दी गई है जबकि 74 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। देश में अब तक कोरोना की 1 अरब 64 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 डोज दी जा चुकी है।