• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 22 september
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (10:30 IST)

भारत में कोरोना के करीब 3 लाख एक्टिव केसेस, 186 दिन में सबसे कम

भारत में कोरोना के करीब 3 लाख एक्टिव केसेस, 186 दिन में सबसे कम - CoronaVirus India Update : 22 september
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 26,964 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,31,498 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,989 रह गई है, जो 186 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 383 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,768 हो गई।
 
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम संख्या है, जबकि लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 7,586 कमी दर्ज की गई।
 
उल्लेखनीय है कि सितंबर के 21 दिनों में भारत में कोरोना 7,35,654 नए मामले सामने आए हैं। इस माह सबसे ज्यादा 47,47,092 केस 2 सितंबर को सामने आए थे जबकि 14 सितंबर को सबसे कम 25,404 केस मिले थे। 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी यात्रा पर जाने से पहले क्या बोले पीएम मोदी...