• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus india update : 22 february
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (12:48 IST)

कोरोना से राहत, 13405 नए मामले, 2 लाख से कम एक्टिव मरीज

कोरोना से राहत, 13405 नए मामले, 2 लाख से कम एक्टिव मरीज - coronavirus india update : 22 february
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,405 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,28,51,929 हो गई है। वहीं, 235 और संक्रमितों की मौत के साथ कुल मृतकों संख्या बढ़कर 5,12,344 हुई।
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 21 लाख 58 हजार 510 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 1 दिन में 34,236 लोगों ने महामारी को मात दी। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,81,075 रह गई। दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 1.24 प्रतिशत रह गई।
 
महामारी से बचाव के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जोरो से चल रहा है। अब तक वैक्सीन की 175.83 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।  
 
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 806 नए मामले दर्ज किए। इस दौरान चार और मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 78,59,237 तथा कुल मृतकों का आंकड़ा 1,43,586 हो गया।