शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India update : 12 april
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (12:18 IST)

भारत में 24 घंटे में मिले 796 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 11 हजार से कम

भारत में 24 घंटे में मिले 796 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 11 हजार से कम - CoronaVirus India update : 12 april
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई, जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 रह गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई।
 
देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 169 की कमी दर्ज की गई।

केरल, दिल्ली, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में अभी भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। केरल में पिछले 24 घंटों में 299 नए मरीज मिले हैं वहीं महाराष्‍ट्र में 115 और दिल्ली में 113 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हरियाणा और कर्नाटक भी टॉप 5 कोरोना संक्रमित राज्यों में है।
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।