• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona effect on schools in Uttar pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (08:48 IST)

यूपी के 2 स्कूलों में कोरोना का कहर, गाजियाबाद में स्कूल बंद, नोएडा में ऑनलाइन पढाई

यूपी के 2 स्कूलों में कोरोना का कहर, गाजियाबाद में स्कूल बंद, नोएडा में ऑनलाइन पढाई - corona effect on schools in Uttar pradesh
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 2 निजी स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, नोएडा क्षेत्र में एक स्कूल से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए जिनमें 3 शिक्षक हैं। 
 
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित एक स्कूल ने वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में 3 दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढाई होगी।
 
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि 3 छात्रों में से 2 एक ही स्कूल के हैं और इन दोनों में से एक छात्र नोएडा में रहता है।
 
शंखधर ने कहा कि छात्रों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट का उस समय पता चला जब छात्र अपने घरों पर थे, और वे स्कूल में नहीं थे। हम स्कूलों में जांच और टीकाकरण अभियान चलाएंगे।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या बच्चों में वायरस के नवीनतम एक्सई स्वरूप का पता चला है, वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि जांच संबंधी विवरण का पता लगाया जाना बाकी है।
 
ये भी पढ़ें
Weather update : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लू का प्रकोप, जानिए कैसा रहेगा देश के अन्य राज्यों का हाल