रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus re infection
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (13:13 IST)

Re-Infection: ‘वैक्सीन’ लेने के बाद न हो जाए बेफ‍िक्र, दोबारा हो सकता है ‘संक्रमण’!

Re-Infection: ‘वैक्सीन’ लेने के बाद न हो जाए बेफ‍िक्र, दोबारा हो सकता है ‘संक्रमण’! - Corona virus re infection
`
कई लोगों में भ्रांतियां हैं कि एक बार वैक्‍सीन लगाने के बाद उन्‍हें कोरोना का संक्रमण नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। कई ऐसे लोगों को संक्रमण हुआ है जिन्‍हें वैक्‍सीन लग चुकी थी। हालांकि यह उनकी लापरवाही की वजह से होता है।

इसलिए अगर आपको लगता है कि एक बार संक्रमित होने के बाद आपको दूसरी बार कोरोना नहीं होगा तो आप गलत है। हालांकि दोबारा संक्रमण होने का चांस सिर्फ एक प्रतिशत ही है। ऐसे में वैक्सीन और सोशल दूरी का ध्यान देने की उतनी ही आवश्यकता है। पहली वेव में चीन में भी रिइनफैक्शन रिपोर्ट हुआ है।

कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशत इफेक्टिव नहीं है। यानी दोनों डोज लगाने के बाद भी 5 में से 4 लोग सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में एक शख्स के संक्रमित होने के चांस रहते हैं। लेकिन ये जरूर है कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद गंभीर संक्रमण के चांस बहुत कम हैं।

इसे यूं समझ‍िए
यह ठीक सीट बेल्‍ट के साथ और इसके बगैर कार चलाने जैसा है। वैक्सीन भी सीट बेल्ट की तरह है, जिससे एक्सीडेंट नहीं होगा ये तय नहीं है, हां होने पर सीरियस इंजरी नहीं होगी।

क्‍या करें वैक्‍सीन के बाद?
·     मास्‍क लगाएं
·     सोशल दूरी मैंटेन करें
·     बेवजह बाहर न जाएं
·     हाथ मुंह धोते रहे
·     अच्‍छा भोजन लें
·     बाजार- भीड में न जाएं
·    अपना इम्‍यून सिस्‍टम अच्‍छा रखें
ये भी पढ़ें
इंदौर में Lockdown बढ़ना तय, कलेक्टर सिंह ने दिए संकेत